New Delhi, 16 अक्टूबर . उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सत्याम उर्फ कुंदन के रूप में हुई.
Police के अनुसार, Thursday सुबह लगभग 7 बजे के करीब थाना केशवपुरम में फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही एसएचओ और जांच अधिकारी (आईओ) मौके पर पहुंचे. वहां देखा गया कि युवक फैक्ट्री की छत से रस्सी के सहारे लटका हुआ था.
प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक रिक्शा चलाने का काम करता था और पिछले 7–8 महीनों से उसी फैक्ट्री में कार्यरत था. वह फैक्ट्री में ही रुककर रात को सोया करता था, जबकि उसका पिता पास की झुग्गी में रहता है. जांच में यह भी सामने आया कि मृतक को आखिरी बार पिछली रात करीब 10 बजे देखा गया था, जब वह फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर सोने गया था. अगले दिन सुबह जब लोग पहुंचे, तो उसे फंदे से लटका पाया गया.
मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने पिता पर बार-बार पैसे की मांग करने और दबाव डालने का आरोप लगाया है.
Police ने बताया कि अब तक की पूछताछ में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेजा गया है. Police इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
–
पीएसके