Friday , 31 March 2023

थाने में युवक के साथ मारपीट, 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर:थाने का घेराव कर दिया धरना, देर रात बनी सहमति

एएसपी नरपतसिंह ने थाने पहुंचकर कई दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति और रात को किया धरना समाप्त

बाड़मेर . युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने थाने के बाहर दिया धरना, देर रात एएसपी नरपतसिंह व धरणार्थियों से वार्ता के बाद बनी सहमति, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर.

घर पर सो रहे युवक को सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी होली के सुबह 4 बजे जबरदस्ती उठाकर थाने ले जाने और मारपीट करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद रात को धरना समाप्त कर दिया गया. मामला बाड़मेर जिले के गिड़ा थाने इलाके का है. वहीं, पीड़ित जोगाराम के एसपी से मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और मेडिकल करवाकर पूरे मामले की जांच एएसपी नरपतसिंह कर रहे है.

दरअसल, होली के दिन पीड़ित जोगाराम को थाने ले जाकर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने के मामले में परिजन व आम लोगों ने थाने के बाहर धरना देकर घेराव कर दिया. थानाधिकारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने व पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आरएलपी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर बाहर बैठ गए.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …