
सोजत के नाइयों के मोहल्ले में शनिवार शाम को एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है l पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है .
मुख्य आरक्षी रामनिवास कुमावत ने बताया कि शहर के नाइयों के मोहल्ले निवासी प्रद्युम्न (40) पुत्र सुंदरलाल सेन ने शनिवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी. सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी ली. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है .