मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों सरकारी आवास में लगी सुविधाएं देखने जाएगी ‘आप’

नई दिल्ली, 8 जनवरी . दिल्ली चुनाव तारीख की घोषणा होते ही अब आम आदमी पार्टी (आप) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किए गए सभी सवालों के जवाब देने के लिए अपने नेताओं को आगे कर रही है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कहा कि 8 जनवरी बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता मीडिया के साथ मुख्यमंत्री का आवास देखने जाएंगे और वहां पर लगी उन सुविधाओं को खोजने की कोशिश करेंगे, जिनकी चर्चा हो रही है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री के सरकारी आवास जाने की भी बात कर रहे हैं.

इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वादे के अनुसार आज 11 बजे हम लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए जो सरकारी आवास बनाया गया था, 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर जाएंगे और मीडिया के लोगों के साथ ढूंढने की कोशिश करेंगे कि वह आलीशान स्विमिंग पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड में कहां है. वहां पर बताया गया है कि सोने के बने हुए कमोड लगे हुए हैं. तो वह भी हम लोग ढूंढेंगे. उसके अलावा शराब पीने के लिए बार बनाया गया है मुख्यमंत्री आवास में, तो उस बार को ढूंढने की कोशिश भी की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद हम लोग प्रधानमंत्री आवास में भी जाकर देखेंगे कि क्या-क्या सहूलियत उनके सरकारी आवास के लिए लगाई जा रही है. दोनों ही आवास कोरोना के समय में बनने शुरू हुए थे. दोनों ही आवास सरकारी आवास हैं. किसी के निजी आवास नहीं हैं और दोनों ही आवास टैक्स पेयर के पैसे से बने हैं. तो अगर टैक्स की बर्बादी का आरोप कहीं लग सकता है तो दोनों पर एक साथ लग सकता है और अगर नहीं लग सकता तो दोनों पर ही नहीं लग सकता. इसलिए हम आज मानेंगे कि भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री के आवास में मीडिया की मौजूदगी से कोई एतराज नहीं होगा.”

इस मौके पर संजय सिंह ने कहा, “कल मैंने चुनौती दी थी. आज 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास जिसके बारे में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में झूठ प्रचारित कर रही है और मैं उसको भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय झूठ पार्टी कहता हूं. देश में झूठ फैलाया गया है कि मुख्यमंत्री के आवास में तो सोने की टॉयलेट बनी हुई है. मुख्यमंत्री के आवास में स्विमिंग पूल बना हुआ है. मुख्यमंत्री के आवास में मिनी बार है. आज आप लोगों के साथ चलेंगे और खोजेंगे की वह स्विमिंग पूल कहां है, मिनी बार कहां है, कहां पर है सोने का टॉयलेट. भारतीय जनता पार्टी का झूठ पूरे देश के सामने उजागर होना चाहिए. इसलिए मीडिया के लोगों के साथ अभी वहां पर चलेंगे.”

संजय सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि देश के प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर को फेल कर दिया है. उनका राजमहल देखने भी चलेंगे. उनके 5,000 सूट भी देखने चलेंगे, उनके 6,700 जोड़ी जूते भी देखने चलेंगे. 200 करोड़ का झूमर जो लगा हुआ है, जिसमें हीरे जड़े हुए हैं और सोने के धागों से जो बढ़िया डिजाइन करके 300 करोड़ की कालीन बनाई गई है. उसको भी देखने चलेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 8,400 करोड़ के जहाज से चलते हैं. 2,700 करोड़ के घर में रहते हैं. 12-12 करोड़ की 6 गाड़ियां उनके काफिले में चलती है. मुझे लगता है कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. पूरे देश के सामने सच्चाई आएगी. पूरा देश भारतीय जनता पार्टी की असलियत को जानेगा.

पीकेटी/एएस