नई दिल्ली, 17 अप्रैल . भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) से पूछा है कि उनका यह कैसा राम राज्य है, जहां धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानें खोली जा रही है. स्कूलों के नाम पर घोटाले हो रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया जाता है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार रामराज्य से प्रेरित होकर काम कर रही है. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए ‘आप का रामराज्य’ नामक वेबसाइट भी लॉन्च की.
‘आप’ का कहना है कि इस वेबसाइट के अंदर रामराज्य के सपने को पूरा करने के लिए अरविंद केजरीवाल के 10 सिद्धांत हैं. दिल्ली में पिछले 9 सालों और पंजाब में दो सालों के दौरान जनहित में किए गए सारे कामों की विस्तृत जानकारी वीडियो और कंटेंट के माध्यम से वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे कोई भी देख सकेगा. वेबसाइट लॉन्च करते हुए ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के रामराज्य की अवधारणा में कोई भेदभाव और छोटा-बड़ा नहीं है, सिर्फ जनता के हित में काम करने का विचार है.
इसके जवाब में भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि संजय सिंह किस तरह के ‘राम राज्य’ की बात कर रहे हैं. उनका यह कैसा राम राज्य है, जहां पर धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शराब की नई दुकानें खोली जा रही हैं. स्कूल में नई कक्षाओं के नाम पर घोटाले हो रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं दी जा रही हैं.
सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे कम उम्र में सबसे अधिक भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी बन गई है. ये रामराज्य की बात करते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी बताए कि यह कौन सा रामराज्य है, जहां एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री बांटी जाती है.
–
जीसीबी/एबीएम