मुंबई, 22 मई . अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू जल्द ही रोमांटिक ड्रामा ‘तुझसे है आशिकी’ में नजर आने वाले हैं. इस बीच मेकर्स ने शो का टीजर जारी किया है. इस टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक प्यार भरी कहानी होगी, जिसमें रोमांस, इमोशन और ड्रामा सब कुछ होगा.
टीजर के मुताबिक, कहानी सिर्फ रोमांस की नहीं है, बल्कि इसमें कुछ सस्पेंस या खतरनाक ट्विस्ट भी होंगे, और साथ ही इमोशनल सीन भी दिखेंगे.
इस शो को सरगुन मेहता और रवि दुबे अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता ड्रामा के बैनर के तहत बना रहे हैं.
इस शो में सिर्फ अभिषेक कुमार और अमनदीप सिद्धू ही नहीं, बल्कि शीजान खान और माहिर पांधी भी अहम किरदार में हैं. इनके अलावा और भी कलाकार शो में नजर आएंगे.
‘तुझसे है आशिकी’ के दमदार टीजर के बारे में बात करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा, ”यह सिर्फ एक प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि एक भावनाओं से भरी यात्रा है. मेरे लिए किरदार को निभाना आसान नहीं था. मैंने शो में काफी मेहनत की है और अब मैं बहुत उत्साहित हूं कि लोग मुझे इस नए रूप में देखें.”
अभिषेक की को-स्टार अमनदीप सिद्धू ने कहा, ”इस कहानी में बहुत गहराई है. हर किरदार अपने तरीके से प्यार के लिए लड़ रहा है, और यही बात इसे खास और लोगों से जुड़ा हुआ बनाती है.”
‘तुझसे है आशिकी’ 6 जून को शाम 5 बजे टीवी या ओटीटी पर पहली बार दिखाया जाएगा. हालांकि अभी इस पर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है.
इससे पहले, ‘तुझसे है आशिकी’ के मेकर्स ने इस शो का टीजर वीडियो अपने प्रोडक्शन हाउस ड्रीमियाता ड्रामा के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर शेयर किया था, जिससे लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई और वे शो को देखने के लिए और ज्यादा उत्साहित हो गए.
ऐसा माना जा रहा है कि यह शो लव ट्रायंगल पर आधारित होगा.
अभिषेक फिलहाल ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ समर्थ जुरेल की जोड़ी है.
अभिषेक और समर्थ पहले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में एक साथ नजर आए थे. इस शो में अभिषेक पहले रनर-अप रहे थे.
–
पीके/एएस