आप को दिल्ली में हार दिख रही है : विष्णु मित्तल

दिल्ली, 7 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना से एक दिन पहले दिल्ली भाजपा के महासचिव विष्णु मित्तल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरी तरह से हताश हो चुकी है और उसे अपनी हार साफ नजर आ रही है, भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

विष्णु मित्तल ने आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जब उनके विधायक बने ही नहीं हैं, तो भाजपा उन्हें फोन कैसे कर सकती है. उन्होंने कहा कि आप झूठे आरोप लगा रही है और दिल्ली की जनता को बार-बार गुमराह करने की कोशिश कर रही है. भाजपा ने इस मामले में एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

विष्णु मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के झूठ का पर्दाफाश जल्द होगा और उनकी गलत बयानबाजी का सच सामने आएगा. उन्होंने दावा किया कि आप को अपनी हार का अहसास हो गया है, इसलिए वह ऐसे बयान दे रही है. पिछले 11 साल में आप सरकार ने दिल्ली की जनता को गुमराह किया, भ्रष्टाचार किया और शहर को गंदगी में रहने के लिए मजबूर किया. दिल्ली की जनता “शीश महल” और भ्रष्टाचार के लिए आप को सबक सिखाने जा रही है और शनिवार को आने वाले नतीजे इसका प्रमाण होंगे.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को तीन प्रमुख एजेंसियों टुडेज चाणक्य, एक्सिस माई इंडिया और सीएनएक्स ने एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. इससे पहले बुधवार को 11 एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए थे. इस तरह अब तक कुल 14 एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं, जिनमें से 12 ने भाजपा को बहुमत मिलने की बात कही है, जबकि दो का अनुमान है कि आप की सरकार बनने की संभावना है.

पोल ऑफ पोल्स के औसत आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 41, आप को 28 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है. ऐसे में शनिवार को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा और आप दोनों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.

पीएसएम/एकेजे