लखनऊ, 29 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हिमाचल प्रदेश व पंजाब के चुनावी दौरे पर रहेंगे. सातवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन वे चार रैलियों में शिरकत करेंगे.
यूपी सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनावी दौरे पर निकलेंगे. वे पहली जनसभा हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर करेंगे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. योगी आदित्यनाथ जनसभा कर उनके लिए वोट मांगेंगे.
इसके बाद योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष में जनसभा करेंगे. हिमाचल प्रदेश में रैली कर योगी आदित्यनाथ कुल 13 राज्यों में भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प दिलाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके बाद पंजाब जाएंगे. यहां की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के लिए जनसभा करेंगे. यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा के लिए वोट की अपील करेंगे. सातवें चरण की आखिरी जनसभा योगी आदित्यनाथ लुधियाना लोकसभा सीट के लिए करेंगे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार रवनीत सिंह बिट्टू को कमल निशान पर चुनाव में उतारा है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी के बाहर दूसरे राज्यों में काफी डिमांड रही है. पहली जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा. योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, जम्मू, उत्तराखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ में प्रचार कर चुके हैं. अब तक कुल 12 राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. 27 मार्च से लेकर 27 मई तक कुल 190 कार्यक्रम हुए जिसमें 156 जनसभाएं और 12 रोड शो के साथ अन्य कार्यक्रम शामिल हैं.
–
विकेटी/