मदरसा शिक्षा को बेहतर करना योगी सरकार का लक्ष्य है : दानिश आजाद अंसारी

लखनऊ, 11 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को भविष्य में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में योगी सरकार काम कर रही है. सरकार की निगरानी में मदरसा शिक्षा बोर्ड भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि, ‘मदरसा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमारी योगी सरकार बेहतरीन काम कर रही है’. मदरसा शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार सरकार सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में 513 मदरसों ने मान्यता खत्म करने के लिए आवेदन किया है. जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है. मदरसों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए योगी सरकार तेजी से कार्य कर रही है. जिससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा सके. यह योगी सरकार का लक्ष्य है. निश्चित तौर पर ईमानदारी से हम अपने लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं. मदरसा शिक्षा की बेहतरी के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, वह उठाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को मदरसा बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में मदरसों के भविष्य के रोडमैप पर चर्चा हुई. हमारी सरकार के संरक्षण में मदरसा बोर्ड बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा है.

बता दें कि मदरसा शिक्षा बोर्ड की मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक में 513 मदरसों की मान्यता खत्म की गई. मान्यता खत्म करने के लिए मदरसों की ओर से आवेदन किया गया था. जिसे स्वीकार किया गया. मान्यता खत्म करने के लोग 513 मदरसों के विभिन्न कारण थे.

योगी सरकार में मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा करीब 16 हजार मदरसे मान्यता प्राप्त हैं. इनमें कुछ मदरसे अनुदानित मदरसे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मऊ के 10 मदरसों ने मान्यता खत्म करने के लिए बोर्ड को पत्र भेजा था. वहीं, अंबेडकरनगर के 234 मदरसों की मान्यता को समाप्त करने की सिफारिश की गई है.

डीकेएम/जीकेटी