120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार, विभिन्न रूटों पर होगा संचालन

लखनऊ, 18 सितंबर . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 120 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदेगी. इसका संचालन लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्रों में होगा.

योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जल्द ही विभाग की तरफ से निविदा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ये बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में संचालित की जाएंगी. इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी. अलीगढ़-मुरादाबाद क्षेत्र में 30-30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद चार, अलीगढ़-मथुरा चार, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा आठ, अलीगढ़-डिबाई-अनूपशहर-संभल-मुरादाबाद रूट पर चार बसें संचालित होंगी. इसी प्रकार मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर छह, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर चार, कटघर-बरेली रूट पर दो, कटघर-हल्द्वानी रूट पर चार, कटघर-अलीगढ़ रूट पर दो एवं कटघर-रामनगर रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा.

लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. इसी प्रकार अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर चार, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर चार, अयोध्या-प्रयागराज-गोंडा रूट पर छह एवं अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर छह बसों का संचालन किया जाएगा. अयोध्या क्षेत्र में भी 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी.

गोरखपुर क्षेत्र में भी कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर चार, गोरखपुर-सोनौली रूट पर चार, गोरखपुर-महराजगंज-ठूठीबारी रूट पर दो, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक-एक एवं गोरखपुर-तमकुही रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा.

एससीएएच/