New Delhi, 18 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने Friday को विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक से अलग होने की घोषणा की. उन्होंने कांग्रेस की भूमिका पर भी सवाल उठाया. BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने ‘आप’ पर तंज कसते हुए गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया.
BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने से बात करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी कब अलग होती है और कब दूर होती है, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता. Lok Sabha में उन्होंने मिलकर चुनाव लड़ा और विधानसभा में अलग-अलग चुनाव लड़ा. अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वह कभी भी कांग्रेस से समझौता नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने किया. ऐसे में वह गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं.”
उन्होंने कहा, आप और कांग्रेस दोनों का ही देश में कुछ नहीं बचा है. ‘आप’ कांग्रेस के नेतृत्व पर आरोप लगा रही है, उससे पहले अपनी गिरेबान में भी वे झांकें. कांग्रेस और ‘आप’ एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे. उनका वजूद और लोकप्रियता सब खत्म हो चुका है.”
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ Enforcement Directorate (ईडी) की चार्जशीट फाइल करने और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाजपा पर बार-बार जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोप पर BJP MP ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी बार-बार भाजपा पर एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हैं, लेकिन रॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के बहुत केस हैं, उनका जेल जाना निश्चित है. सिर्फ वाड्रा ही नहीं बल्कि उनके साले का भी जेल जाना निश्चित है. सोनिया गांधी खुद नेशनल हेराल्ड मामले में अभी जमानत पर हैं. जमानत पर बाहर व्यक्ति सरकार और ईडी पर आरोप लगा रहा है. देश सबकुछ देख रहा है. चाहे राहुल गांधी, सोनिया गांधी हों या रॉबर्ट वाड्रा हों. सभी ने सरकार में रहते हुए देश के पैसों का घोटाला किया है.
–
एससीएच