‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी ने दर्शकों के प्यार के लिए जताया आभार

Mumbai , 25 नवंबर . टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर और लोकप्रिय Actress दिव्यांका त्रिपाठी ने सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में इशिता भल्ला का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई है. Tuesday को उन्होंने social media के माध्यम से दर्शकों को इतना प्यार देने के लिए तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया.

Actress दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर स्टार परिवार अवॉर्ड्स में हुई परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया. इसमें वे अपने को-स्टार करण पटेल (रमन भल्ला) के साथ शो में चार चांद लगाती दिख रही हैं. दोनों को फिर से साथ में देख फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई.

Actress ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “प्यारे फैंस की मांग पर आपके लिए स्टार परिवार अवॉर्ड्स से इशा. इस पोस्ट के जरिए मैं कहना चाहती हूं कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतना शानदार और रोमांचक सीरियल मिला था, जिसमें प्रभावशाली को-एक्टर्स, क्रिएटिव टीम, शानदार प्रोड्यूसर्स और बेहतरीन चैनल के साथ काम करने का मौका मिला था.”

Actress ने आगे बताया कि किसी शो को सफल बनाने के लिए इतने सारे लोगों का साथ में होना किस्मत थी, और उसमें अपनी पूरी मेहनत डालना मेरी जिम्मेदारी. मैं गर्व से कह सकती हूं कि ‘ये है मोहब्बते’ मेरी जिंदगी की एक बड़ी उपलब्धि है.”

बता दें कि लोकप्रिय सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ लगभग 6 साल चला था. इसकी शुरुआत साल 2013 से शुरू होकर 2019 में खत्म हुई थी. फैंस को करण और दिव्यांका की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी.

सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ की कहानी रमन और इशिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी रूही के कारण एक-दूसरे के करीब आते हैं. यह शो एक तमिल और एक पंजाबी परिवार की कहानी है और इसके मुख्य कलाकारों के अलावा, इसमें रूही, शगुन, और रोमी भल्ला जैसे अन्य पात्र भी हैं. यह शो मंजू कपूर के उपन्यास ‘कस्टडी’ पर आधारित है और इसे एकता कपूर ने निर्मित किया था.

शो में करण और दिव्यांका के अलावा, रूहानिका धवन, आयुष श्रीवास्तव, अली गोनी, और अनीता हसंदानी समेत कई कलाकार शामिल थे.

एनएस/डीएससी