यशस्वी जायसवाल को अपनी कमजोरी पर काम करना होगा : संजय बांगर

लंदन, 31 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि यशस्वी जायसवाल ने अपना विकेट ऑफ स्टंप को कवर करते समय सीधी गेंद चूकने की वजह से गंवा दिया.

यशस्वी जायसवाल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत प्रभावशाली शतक के साथ की थी. लेकिन, उसके बाद से उनका प्रदर्शन साधारण रहा है. द ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें टेस्ट की पहली पारी में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की गेंद पर वह सिर्फ 2 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

जायसवाल के विकेट पर संजय बांगड़ ने कहा, “आम तौर पर, ऐसा माना जाता है कि जब गेंदबाज राउंड द विकेट आते हैं, तो बल्लेबाज पूरे समय अपने स्टंप को कवर करते हैं. अब, अगर आप गेंद को मिस कर देते हैं तो गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. मेरा मानना है कि आप मिडिल स्टंप तक पहुंच सकते हैं.”

बांगड़ ने कहा, “अगर आप ऑफ स्टंप से शुरुआत करते हैं और लगातार उसे कवर करने की कोशिश करते हैं और सीधी गेंद को मिस कर देते हैं, तो आपके पास कोई मौका नहीं बचता. जायसवाल के साथ भी ठीक यही हुआ.”

वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने केएल राहुल के विकेट पर कहा, “राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, जिस गेंद पर वह आउट हुए, उस पर रन बनाने का मौका था. उन्होंने कट शॉट से काफी रन बटोरे हैं. लेकिन, वह गेंद थोड़ी पीछे आई और विकेट में जा लगी. राहुल एक कमजोर गेंद पर अपनी विकेट गंवाकर निराश होंगे.”

द ओवल में India और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट शुरू हो चुका है. India इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में इस टेस्ट को जीतकर ही सीरीज में बराबरी की जा सकती है. कप्तान गिल और कोच गंभीर को जायसवाल और राहुल से पहले विकेट के लिए बड़ी और मजबूत साझेदारी की उम्मीद रही होगी. लेकिन, दोनों ऐसा नहीं कर सके. जायसवाल 2 और राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए.

पीएके/एबीएम