लंदन, 12 जुलाई . विंबलडन 2025 के पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला Sunday को ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर टेनिस के दो सबसे चमकदार युवा सितारों, कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर के बीच खेला जाएगा. दोनों एटीपी रैंकिंग में शीर्ष दो खिलाड़ी हैं और Sunday को अपने लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे.
दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में टेनिस जगत पर अपना दबदबा बनाया है. अल्काराज और सिनर ने पिछले आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सात जीते हैं. 2025 में, उन्होंने अब तक तीनों मेजर खिताब बराबरी पर जीते हैं.
सफलता के बावजूद, दोनों खिलाड़ियों ने कहा है कि उनकी उपलब्धियों की तुलना रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच से करना अभी जल्दबाजी होगी.
कार्लोस अल्काराज का उनके आमने-सामने के रिकॉर्ड में 8-4 का रिकॉर्ड है, और उन्होंने पिछले पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसमें पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में पांच सेटों की जीत भी शामिल है. 22 वर्षीय अल्काराज ने लगातार 24 मैच जीते हैं और अपने पिछले 34 में से 33 जीते हैं.
अल्काराज गत विंबलडन चैंपियन हैं और ऑल इंग्लैंड क्लब में अपना दूसरा खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. फाइनल तक पहुंचने के दौरान उन्होंने पांच सेट गंवाए हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह अपनी जुझारूपन को दिखाया है.
अल्काराज ने सिनर पर कहा, “वह शारीरिक और मानसिक रूप से भी बेहतर होगा. Sunday को अपना 100 प्रतिशत देने के लिए वह तैयार रहेगा. मुझे नहीं लगता कि उस मैच की वजह से Sunday को मुझे मानसिक रूप से कोई फायदा होगा.”
23 वर्षीय यानिक सिनर वर्तमान में विश्व नंबर 1 हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार टेनिस खेला है और अपने छह में से पांच मैच सीधे सेटों में जीते हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराया. चौथे दौर में सिनर को थोड़ी मुश्किल हुई थी, लेकिन इसके अलावा वे सहज दिखे हैं. फाइनल में चाहे कुछ भी हो, वे नंबर 1 रैंकिंग बरकरार रखेंगे.
दोनों खिलाड़ियों की शैली अलग-अलग है. अल्काराज ड्रॉप शॉट, स्लाइस और नेट अप्रोच सहित कई तरह के शॉट लगाते हैं. सिनर बेसलाइन से गहराई और शक्ति के साथ खेलते हैं. वे इससे पहले 2022 में विंबलडन में एक बार खेले थे, जहां सिनर ने चार सेटों में जीत हासिल की थी.
फाइनल को लेकर नोवाक जोकोविच ने कहा कि विंबलडन में अपने अनुभव और मौजूदा फॉर्म के कारण अल्काराज को थोड़ी बढ़त मिल सकती है. वह दो बार यह खिताब जीत चुके हैं. आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं. लेकिन, सिनर ने भी शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में एक रोमांचक फाइनल होने की उम्मीद है.
अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने कहा कि अल्काराज के बारे में भविष्यवाणी करना मुश्किल है, जबकि सिनर का प्रदर्शन शानदार है.
–
पीएके/एससीएच