नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . याह्या सिनवार की इजरायली सेना द्वारा हत्या के बाद यूएन में ईरान के मिशन ने हमास लीडर को ‘रोल मॉडल’ बताया. वहीं हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ युद्ध के ‘एक नए और उग्र चरण में प्रवेश’ का ऐलान किया.
मिशन ने सिनवार के अंतिम क्षणों की ड्रोन फुटेज से ली गई एक स्टिल इमेज शेयर की और सिनवार की तुलना इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन से की. सद्दाम, ईरान का पुराना दुश्मन था और जिसे अमेरिकी सैनिकों ने 2003 में पकड़ लिया था और बाद में उसे फांसी की सजा दी गई.
मिशन ने एक्स पर कहा, “जब अमेरिकी सेना ने सद्दाम हुसैन को भूमिगत गड्ढे से बाहर निकाला, तो उसने हथियारबंद होने के बावजूद उनसे विनती की कि उसे न मारा जाए. जो लोग सद्दाम को प्रतिरोध का मॉडल मानते थे, वे अंततः टूट गए.”
मिशन ने पोस्ट में कहा, “हालांकि, जब मुसलमान शहीद सिनवार को युद्ध के मैदान में खड़े हुए देखेंगे – युद्ध की पोशाक में और खुले में, दुश्मन का सामना करते हुए – तो प्रतिरोध की भावना मजबूत होगी.”
मिशन ने कहा, “वह उन युवाओं और बच्चों के लिए आदर्श बनेगा जो फिलिस्तीन की मुक्ति की दिशा में उसके मिशन को आगे बढ़ाएंगे. जब तक कब्जा और हमला जारी है, तब तक प्रतिरोध जारी रहेगा, क्योंकि शहीद हमेशा जीवित और प्रेरणा का स्रोत रहेगा.’
मिशन ने सिनवार की जो तस्वीर शेयर की वो मौत से चंद सेकेंड्स पहले की है. तस्वीर में सिनवार सोफे पर बैठा हुआ है, उसका एक हाथ घायल है और सिर पर कपड़ा बंधा हुआ है जिससे उसका मुंह भी ढका है. बता दें आईडीएफ ने गुरुवार रात को घायल सिनवार के अंतिम समय की ड्रोन फुटेज जारी की.
वहीं, लेबनान के हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नया चरण शुरू कर रहा है, उसने कहा कि उसने सैनिकों को निशाना बनाने के लिए सटीक-निर्देशित मिसाइलों का इस्तेमाल किया.
बुधवार देर रात एक बयान में, ईरान ने ‘इजरायली दुश्मन के साथ टकराव में एक नए और उग्र चरण’ की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सटीक-निर्देशित मिसाइलों का “पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है.
इजरायल का आरोप है कि सिनवार पिछले साल हुए 7 अक्टबूर के हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था.
सिनवार को 16 अक्टूबर को इजरायली सेना ने मार गिराया. इजरायल ने गुरुवार हमास लीडर की मौत की आधिकारिक रूप से घोषणा की.
इस हमले के बाद यहूदी राष्ट्र ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और फिलिस्तनी ग्रुप के कंट्रोल वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. इजरायल के सैनिक अभियान ने गाजा में भारी तबाही मचाई है. अलजजीरा की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 42,438 लोग मारे गए हैं और 99,246 घायल हुए हैं.
ईरान हमास और लेबनान का समर्थन देता आया है.
–
एमके/