हैनान और गुआंगडोंग में ‘यागी’ तूफान का कहर, चीन ने राहत राशि भेजी

बीजिंग, 7 सितम्बर . ‘यागी’ तूफान ने चीन में तबाही मचा दी है. इसका असर हैनान और गुआंगडोंग में देखने को मिल रहा है. चीन के शीर्ष आर्थिक योजनाकार ने शनिवार को कहा कि हैनान और गुआंगडोंग प्रांतों में आपदा राहत के लिए केंद्रीय बजट से 200 मिलियन युआन (लगभग 28.2 मिलियन डॉलर) आवंटित किए गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस धनराशि का उपयोग सड़कों, पुलों, जल संरक्षण सुविधाओं, स्कूलों और अस्पतालों के लिए किया जाएगा. साथ ही यागी तूफान से जहां पर नुकसान हुआ है, वहां पर मरम्मत कार्य किया जाएगा. साथ ही सामान्य जीवन की बहाली के लिए धनराशि का इस्तेमाल किया जाएगा.

इस साल का यह 11वां तूफान है. सुपर टाइफून ‘यागी’ शुक्रवार को चीन में दो बार आया, पहले हैनान और फिर गुआंगडोंग में देखा गया. यागी तूफान के चलते यहां के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है.

चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने शनिवार को एक बैठक की. बैठक में यागी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गई. लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के खतरे पर भी चर्चा की गई.

मंत्रालय ने हैनान, गुआंगडोंग, गुआंग्शी और युन्नान में बाढ़ की रोकथाम के लिए चार टीम रवाना कर दी है.

डीकेएम/जीकेटी