‘श्य्वेयिंग 601’ ने चीन के 40वें अंटार्कटिक अभियान के सभी उड़ान मिशन पूरे किए

बीजिंग, 2 मार्च . चीन के 40वें अंटार्कटिक अभियान से मिली खबर के अनुसार, चीन के पहले ध्रुवीय फिक्स्ड-विंग विमान ‘श्य्वेयिंग 601’ ने इस अभियान के सभी मिशन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं और अंटार्कटिका छोड़ने की प्रक्रिया में है. बता दें कि चीनी भाषा में ‘श्य्वेयिंग’ का अर्थ ‘स्नो ईगल’ है.

बताया गया है कि मौजूदा अभियान में ‘श्य्वेयिंग 601’ ने कुल 44 उड़ानें भरीं और सभी निर्धारित कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया. उनमें से, ‘श्य्वेयिंग 601’ ने अंटार्कटिक अनुसंधान के लिए वैज्ञानिक समिति द्वारा शुरू की गई अंटार्कटिक बर्फ की चादर पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ‘रिंग’ परियोजना के हवाई सर्वेक्षण मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया.

इसने पूर्वी अंटार्कटिका में चीन के चोंगशान स्टेशन और बेल्जियम के प्रिंसेस एलिज़ाबेथ स्टेशन के बीच बर्फ की चादर के तट पर महत्वपूर्ण डेटा अंतराल भरा.

इसके अलावा, मौजूदा अभियान के दौरान, ‘श्य्वेयिंग 601’ ने पूर्वी अंटार्कटिका के अभियान में निरीक्षण दल की अभियान गतिविधियों के लिए कर्मियों और सामग्रियों का परिवहन और आपातकालीन सहायता सेवाएं भी प्रदान की और अंटार्कटिका के अंदर और बाहर कुछ अभियान सदस्यों की यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग किया.

बता दें कि ‘श्य्वेयिंग 601’ ने चीन के 32वें अंटार्कटिक अभियान के दौरान अंटार्कटिका की अपनी पहली यात्रा की, जिसने ‘विमानन युग’ में प्रवेश करने वाले चीन के अंटार्कटिक अभियान की शुरुआत को भी चिह्नित किया.

‘श्य्वेयिंग 601’ विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अवलोकन उपकरण ले जा सकता है और तेजी से परिवहन, आपातकालीन बचाव और विमानन वैज्ञानिक सर्वेक्षण जैसे कार्य कर सकता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/