बीजिंग, 1 मार्च . सीपीसी केंद्रीय समिति की प्रमुख मैगजीन छ्योशी के पांचवें अंक में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी किया गया, जिसका शीर्षक ‘आर्थिक कार्यों में कई महत्वपूर्ण संबंधों को ठीक से संभालना’ है.
इस आलेख में बल दिया गया कि वर्ष 2024, 14वीं पंचवर्षीय योजना पूरा करने का कुंजीभूत साल है. जटिल परिस्थिति के बावजूद चीनी आर्थिक संचालन आमतौर पर स्थिर रहा और गुणवत्ता विकास आगे बढ़ाया गया और राष्ट्रीय चतुर्मुखी शक्ति निरंतर मजबूत रही. चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण ने नया ठोस कदम उठाया है.
इस आलेख में कहा गया कि स्थिति के विश्लेषण में हमें इस सिद्धांत पर कायम रहना है कि हर चीज के दो पहलू होते हैं यानी उपलब्धियों की चर्चा के साथ समस्याओं को तल तक देखना है. वर्तमान में बाहरी वातावरण के परिवर्तन से प्रतिकूल प्रभाव बढ़ रहा है और चीनी आर्थिक संचालन में कई चुनौतियां मौजूद हैं. लेकिन, चीन का आर्थिक आधार स्थिर है, आर्थिक लाभ ज्यादा है, लचीलापन मजबूत है और संभावनाएं अपार हैं. दीर्घकाल तक अच्छा होने का बुनियादी रूझान नहीं बदला है.
इस आलेख में कहा गया कि हमें कई महत्वपूर्ण संबंधों का अच्छा तालमेल करना है, जिनमें प्रभावी बाजार और जवाबदेह सरकार के संबंध, आम सप्लाई और आम मांग के संबंध, नए इंजन तैयार करने और पुराने इंजन के उन्नयन के संबंध, नई वृद्धि बढ़ाने और निष्क्रिय संसाधन को अच्छे प्रयोग में लाने के संबंध, गुणवत्ता की उन्नति और मात्रा के विस्तार के संबंध शामिल हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/