बीजिंग, 15 जनवरी . चीन के राज्य ग्रिड की शिनच्यांग इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के मुताबिक, वर्ष 2024 में, चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में नई ऊर्जा बिजली उत्पादन 116.16 अरब किलोवाट घंटे तक पहुंचा, जिसमें पिछले साल की तुलना में 30.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
वर्ष 2024 में शिनच्यांग में कुल बिजली उत्पादन की वृद्धि में नई ऊर्जा बिजली उत्पादन का अनुपात 80 प्रतिशत से अधिक पहुंचा. नई ऊर्जा बिजली उत्पादन और इसका अनुपात बढ़ता रहा है. नई ऊर्जा बिजली उत्पादन शिनच्यांग का सबसे बड़ा बिजली स्रोत बन गया है और बिजली उत्पादन बढ़ाने में इसने मुख्य भूमिका निभाई.
चीन के राज्य ग्रिड की शिनच्यांग इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के अनुसार, 116.16 अरब किलोवाट घंटे नई ऊर्जा विद्युत उत्पादन में से, फोटोवोल्टिक विद्युत उत्पादन 40.77 अरब किलोवाट घंटे रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 65.7 प्रतिशत अधिक है. जबकि, पवन ऊर्जा उत्पादन 75.39 अरब किलोवाट घंटे रहा, जो पिछले साल की तुलना में 17.3 प्रतिशत ज्यादा है.
वर्ष 2024 में, शिनच्यांग के नव जोड़े गए नवीन ऊर्जा संयंत्र वर्ष 2021 की तुलना में लगभग 40 गुना बढ़े हैं. वर्ष 2024 के अंत तक, शिनच्यांग में नवीन ऊर्जा बिजली उत्पादन की कुल क्षमता 10 करोड़ किलोवाट से अधिक पहुंची.
हाल के वर्षों में, चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश ने नए ऊर्जा उद्योग का जोरदार विकास किया है. शिनच्यांग ने अपनी ऊर्जा संरचना के समायोजन को बढ़ावा देना जारी रखा है. उसने रेगिस्तान, गोबी और मरुस्थलीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पवन ऊर्जा व फोटोवोल्टिक बेस के निर्माण में तेजी लाई.
शिनच्यांग के हामी, च्वुनतोंग व दक्षिणी शिनच्यांग के तारिम में तीन 1 करोड़ किलोवाट-स्तर के नए ऊर्जा केंद्रों का निर्माण किया गया और 10 से अधिक 10 लाख किलोवाट-स्तर के नए ऊर्जा केंद्रों का निर्माण किया गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/