मॉरिटानिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए शी चिनफिंग के विशेष दूत

बीजिंग, 2 अगस्त . इस्लामिक गणराज्य मॉरिटानिया के राष्ट्रपति मोहम्मद औलद गजौनी के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत और सीपीपीसीसी की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष वांग कुआंगछ्येन ने राष्ट्रपति मोहम्मद औलद गजौनी के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया.

गजौनी ने वांग कुआंगछ्येन से मुलाकात की. वांग कुआंगछ्येन ने गजौनी को राष्ट्रपति शी चिनफिंग की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चीन चीन-मॉरिटानिया संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता है और राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने और और बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की संभावनाएं खोलने के लिए मॉरिटानिया के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

गजौनी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रति अपना उच्च सम्मान और हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की और समारोह में भाग लेने के लिए एक विशेष दूत भेजने के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग को ईमानदारी से धन्यवाद दिया.

गजौनी ने कहा कि मॉरिटानिया पक्ष दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता को महत्व देता है और मॉरिटानिया-चीन संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को और गहरा करने का इच्छुक है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/