शी चिनफिंग ने जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का स्पष्ट राजनीतिक लाभ उठाने पर बल दिया

बीजिंग, 21 सितंबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राष्ट्रीय जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन ने पेइचिंग में चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा आयोजित की.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया. उन्होंने कहा कि हमें रास्ते, सिद्धांत, व्यवस्था और संस्कृति पर आत्म विश्वास को अधिक मजबूत करना चाहिए. समग्र प्रक्रिया वाले लोकतंत्र के विकास में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का स्पष्ट राजनीतिक लाभ उठाना चाहिए ताकि जीवंत, स्थिर और एकतापूर्ण राजनीतिक स्थिति का निरंतर विकास हो.

शी ने कहा कि 75 साल के अभ्यास से यह सिद्ध हुआ है कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन सीपीसी द्वारा मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद के एकतापूर्ण मोर्चों के सिद्धांत, राजनीतिक दलों के सिद्धांत और लोकतांत्रिक राजनीतिक सिद्धांत, चीन की वास्तविकता और चीनी राष्ट्र की श्रेष्ठ परंपरागत संस्कृति को जोड़ने की महान उपलब्धि हैं और राजनीतिक व्यवस्था में महान सृजन है.

शी चिनफिंग ने कहा कि सलाह मशविरा का लोकतंत्र समग्र प्रक्रिया वाले लोकतंत्र का महत्वपूर्ण भाग है और चीन के समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति का विशेष तरीका और लाभ है. नये युग और नये अभियान में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन को चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए व्यापक समर्थन, समानताएं, बुद्धिमत्ता और शक्ति एकत्र करनी चाहिए.

शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर कायम रहना और उसका विकास करना समान विचारों के राजनीतिक आधार को मजबूत करने की मुख्य धुरी है. नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा राजनीतिक सलाहकार कार्य का मुख्य निशा निर्देश है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/