बीजिंग, 7 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में मध्य चीन के हुपेइ प्रांत का निरीक्षण करते समय बल दिया कि हुपेइ को लाभ उठाकर यांगत्सी नदी आर्थिक पट्टी के गुणवत्ता विकास में अग्रसर होने के लिए संघर्ष कर, मध्य इलाके के उत्थान में महत्वपूर्ण रणनीतिक स्तंभ के निर्माण में तेजी लाते हुए चीनी आधुनिकीकरण में हुपेइ का अध्याय जोड़ने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.
4 से 6 नवंबर तक शी चिनफिंग ने लगातार श्योकान, श्येननिंग और वुहान जाकर संग्रहालय, गांव, विज्ञान व तकनीक और व्यावसायिक सृजन के नए मंच का दौरा किया.
श्योकान शहर के युनमंग जिले के संग्रहालय देखकर शी ने पुरातत्व अध्ययन मजबूत करने और प्राचीन वस्तुओं का संरक्षण स्तर उन्नत करने की मांग की ताकि श्रेष्ठ चीनी परंपरागत संस्कृति के प्रचार और सांस्कृतिक आत्म विश्वास को प्रगाढ़ बनाने के लिए ठोस समर्थन दिया जा सके.
श्येननिंग शहर के पानच्येवान कस्बे के सब्जी गलियारे के दौरे में शी ने बल दिया कि कृषि की अपार संभावनाएं हैं. आधुनिक कृषि के विकास और कृषि शक्ति का निर्माण तकनीकी प्रगति पर निर्भर है.
उन्होंने कहा कि चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने में ग्रामीण पुनरुत्थान को गति देनी है. वुहान व्यवसाय सृजन व विकास अनुसंधान संस्थान के निरीक्षण में शी ने बल दिया कि उच्च स्तरीय वैज्ञानिक व तकनीकी स्वतंत्रता और नई किस्म वाली उत्पादन शक्ति के विकास के लिए वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी नवाचार और व्यावसायिक सृजन व मिश्रण के प्रति अधिक नाजुक मांग पेश की गई है.
व्यापक वैज्ञानिकों और उद्यमियों का आत्म विश्वास बढ़ाकर सृजनात्मक व्यवस्था की समग्र कुशलता की उन्नति और आधुनिक व्यवस्था के निर्माण में निरंतर योगदान देना चाहिए.
6 नवंबर की सुबह शी चिनफिंग ने सीपीसी हुपेइ समिति और हुपेइ प्रांत सरकार की कार्य रिपोर्ट भी सुनी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/