बीजिंग, 18 जनवरी . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निमंत्रण पर अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. शी चिनफिंग ने ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि हम दोनों आपसी बातचीत को बहुत महत्व देते हैं, उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति के नए कार्यकाल के दौरान चीन-अमेरिका संबंधों की अच्छी शुरुआत होगी और नए प्रारंभिक बिंदु पर चीन-अमेरिका संबंधों में अधिक प्रगति होगी.
शी ने जोर देकर कहा कि चीन और अमेरिका दोनों महान देश अपने-अपने सपनों का पीछा कर रहे हैं और अपने लोगों को बेहतर जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चीन और अमेरिका के व्यापक साझा हित हैं और सहयोग के लिए व्यापक गुंजाइश है. दोनों साझेदार और मित्र बन सकते हैं और साथ मिलकर समृद्ध हो सकते हैं, जिससे दोनों देशों और दुनिया को लाभ होगा.
शी ने कहा कि अलग-अलग राष्ट्रीय परिस्थितियों वाले दो बड़े देशों के रूप में, चीन और अमेरिका के बीच कुछ मतभेद अपरिहार्य हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं का सम्मान किया जाए और समस्याओं को ठीक से हल करने के तरीके खोजे जाएं. थाइवान का मुद्दा चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता से जुड़ा है. उम्मीद है कि अमेरिका इस मुद्दे को सावधानी से संभालेगा. चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक संबंधों का सार पारस्परिक लाभ और उभय जीत है.
टकराव और संघर्ष हमारा विकल्प नहीं होना चाहिए. दोनों पक्षों को आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और उभय जीत वाले सहयोग की भावना से सहयोग को मजबूत करना चाहिए और दोनों देशों और दुनिया के लिए फायदेमंद अधिक बड़े, व्यावहारिक और अच्छे काम करने चाहिए, ताकि चीन और अमेरिका दोनों विशालकाय जहाज स्थिर, स्वस्थ और सतत विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे.
ट्रंप ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया, कहा कि वे राष्ट्रपति शी के साथ अच्छे संबंधों को संजोकर रखते हैं, वार्ता और संचार जारी रखने की आशा करते हैं, तथा जल्द से जल्द राष्ट्रपति शी से मुलाकात करने की अपेक्षा करते हैं. अमेरिका और चीन आज की दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण देश हैं. उन्हें दीर्घकालिक मित्रता बनाए रखनी चाहिए और संयुक्त रूप से विश्व शांति की रक्षा करनी चाहिए.
दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने साझा चिंता के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों, जैसे यूक्रेन संकट और इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर विचार-विमर्श किया. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने दोनों देशों के साझा हित के प्रमुख मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखने के लिए एक रणनीतिक संचार चैनल स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/