शी चिनफिंग ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से फोन पर बातचीत की

बीजिंग, 24 अगस्त . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 23 अगस्त की दोपहर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ फ़ोन वार्ता की.

शी चिनफिंग ने स्टार्मर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्थिति अस्थिर है. चीन और ब्रिटेन दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं. दोनों देशों के संबंधों को दीर्घकालिक और रणनीतिक नजरिए से देखा जाना चाहिए. चीन और ब्रिटेन को अपनी साझेदारी की स्थिति को बरकरार रखना चाहिए, बातचीत और सहयोग को मजबूत करना चाहिए, और स्थिर और पारस्परिक रूप से लाभप्रद चीन-ब्रिटेन संबंधों से दोनों देशों और दुनिया को लाभ पहुंचाना चाहिए.

शी चिनफिंग के अनुसार चीन संपर्क और संवाद को मजबूत करने की ब्रिटिश पक्ष की इच्छा को बहुत महत्व देता है. चीन ब्रिटेन के साथ सभी स्तरों पर आदान-प्रदान बनाए रखने, चीन-ब्रिटेन संबंधों की स्थिरता और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देने और विश्व शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने को तैयार है.

कीर स्टार्मर ने चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल को पेरिस ओलंपिक में उनके उत्कृष्ट परिणामों के लिए बधाई दी. उनके अनुसार ब्रिटेन और चीन के बीच घनिष्ठ सहयोगात्मक संबंध विकसित करना दोनों पक्षों के दीर्घकालिक हित में है. अर्थव्यवस्था, व्यापार, वित्त, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, चिकित्सा और स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने से चीन और ब्रिटेन को अपने अपने विकास को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने में मदद मिलेगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

/