बीजिंग, 30 दिसंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को शोक संदेश भेजा. चीन सरकार और लोगों की ओर से और अपने नाम पर, शी चिनफिंग ने पूर्व राष्ट्रपति कार्टर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
शी चिनफिंग ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर चीन और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के प्रवर्तक और निर्णय निर्माता थे. उन्होंने लंबे समय से चीन-अमेरिका संबंधों के विकास और मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. मुझे उनके निधन पर गहरा अफसोस है. चीन-अमेरिका संबंध दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक हैं. चीन दोनों देशों के लोगों के बुनियादी हितों पर ध्यान केंद्रित करने, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की सामान्य अपेक्षाओं का अनुपालन करने और स्वास्थ्य, स्थिरता और स्थायित्व के सही रास्ते पर चीन-अमेरिका संबंधों के विकास को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के साथ काम करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/