शी चिनफिंग ने सातवें चीन-रूस ऊर्जा व्यापार मंच के लिए बधाई पत्र भेजा

बीजिंग, 25 नवंबर . सातवां चीन-रूस ऊर्जा व्यापार मंच Tuesday को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ. चीनी President शी चिनफिंग ने इसके लिए बधाई पत्र भेजा.

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और रूस के बीच ऊर्जा सहयोग पहले शुरू हुआ और इसका आधार अच्छा है, जो दोनों पक्षों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग की आदर्श मिसाल है. दोनों देशों के आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाने और दोनों देशों के लोगों की भलाई बढ़ाने में इसकी सक्रिय भूमिका है.

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन रूस के साथ व्यापक ऊर्जा साझेदारी मजबूत कर स्थिर और निर्बाध वैश्विक ऊर्जा उद्योग श्रृंखला व आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करने के लिए समान प्रयास करना चाहता है. इसका उद्देश्य ज्यादा निष्पक्ष, न्यायसंगत, संतुलित और समावेशी वैश्विक ऊर्जा शासन व्यवस्था बनाने के साथ वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा और हरित व कम कार्बन परिवर्तन में ज्यादा स्थिरता डालना है.

रूसी President व्लादिमिर पुतिन ने भी सातवें चीन-रूस ऊर्जा व्यापार मंच के लिए बधाई पत्र भेजा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/