शी चिनफिंग ने स्विट्ज़रलैंड की नई राष्ट्रपति कैरिन केलर-सटर को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 2 जनवरी . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्विट्ज़रलैंड की नई राष्ट्रपति कैरिन केलर-सटर को एक बधाई संदेश भेजा, जिसमें उन्हें स्विट्ज़रलैंड परिसंघ की राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी गई.

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन और स्विट्जरलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है. पिछले 75 वर्षों में, दोनों पक्षों ने “समानता, नवाचार और आम-जीत” के सहयोग की भावना का पालन किया है और लगातार नई प्रगति हासिल करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि वे चीन-स्विट्जरलैंड संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं और 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास को आगे बढ़ाने और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को गहरा करने के लिए राष्ट्रपति कैरिन केलर-सटर के साथ प्रयास करने के इच्छुक हैं. इसके मद्देनजर दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए चीन-स्विट्जरलैंड अभिनव रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाना जारी रखेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/