शी चिनफिंग ने मकाओ के नए प्रशासनिक के साथ मुलाकात की

बीजिंग, 2 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के छठे प्रशासनिक सैम हो फाई के साथ मुलाकात की. शी चिनफिंग की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने सैम हो फाई को राज्य परिषद का नियुक्ति आदेश प्रदान किया.

इस अवसर पर शी चिनफिंग ने कहा कि ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ की नीति देश और राष्ट्र के मूल हितों के अनुरूप है. चीन में वापस आने के बाद पिछले 25 सालों में केंद्र सरकार और मुख्य भूमि के बड़े समर्थन में मकाओ के विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां मिली. मकाओ का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव स्पष्ट रूप से बढ़ा है.

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में सुधार को समग्र तौर पर गहराने और चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने की योजना बनाई गई. ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ की नीति की श्रेष्ठता से देश के खुलेपन में हांगकांग और मकाओ की ज्यादा भूमिका निभाने पर भी जोर दिया गया. इसने चीनी शैली के आधुनिकीकरण में शामिल करने और अपना विकास करने में मकाओ को दिशा बताई और नए अवसर दिए. आशा है कि आप विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नई सरकार का नेतृत्व करते हुए मजबूद देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान में ज्यादा योगदान करेंगे.

वहीं, सैम हो फाई ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग और केंद्र सरकार के नेतृत्व में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ की नीति को अविचल रूप से लागू करेगा और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा व विकास के हितों की रक्षा करेगा. देश के विकास की रणनीति में शामिल करने से मकाओ विभिन्न क्षेत्रों के कार्य बढ़ाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/