शी जिनपिंग ने वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य लुओंग कुओंग से भेंट की

बीजिंग, 12 अक्टूबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 11 अक्टूबर को वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय समिति के सचिवालय के स्थायी सचिव लुओंग कुओंग से भेंट की.

शी जिनपिंग ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व और समाजवादी व्यवस्था का पालन करना चीन और वियतनाम की सबसे अहम विशेषता है, और यह चीन-वियतनाम संबंधों के विकास के लिए सबसे ठोस राजनीतिक आधार भी है. चीन वियतनाम को अपनी परिधीय कूटनीति में प्राथमिकता देता है. चीन उच्च स्तरीय पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने, अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करने और मानव प्रगति को बढ़ावा देने के लिए वियतनाम के साथ काम करने को तैयार है.

शी जिनपिंग ने बल देकर कहा कि चीन और वियतनाम को सही राजनीतिक दिशा अपनानी चाहिए और चीन-वियतनाम संबंधों को रणनीतिक दृष्टिकोण से समझने पर जोर देना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि द्विपक्षीय संबंध सही रास्ते पर बढ़ते रहें. चीन और वियतनाम को विचारों और अवधारणाओं के आदान-प्रदान को मजबूत करना चाहिए, सैद्धांतिक सेमिनार और कैडर प्रशिक्षण जैसे संस्थागत प्लेटफार्मों का अच्छा उपयोग करना चाहिए, और पार्टी तथा राज्य शासन में अनुभव के आदान-प्रदान और एक-दूसरे से सीखने की परंपरा को मजबूत करना चाहिए.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/