बीजिंग, 12 दिसंबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग में रूस की यूनाइटेड रशिया पार्टी के अध्यक्ष दिमित्री अनातोलियेविच मेदवेदेव से मुलाकात की.
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और रूस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 75 सालों में दोनों देशों ने प्रमुख देशों और पड़ोसी देशों के बीच आपसी सम्मान, सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व और जीत-जीत सहयोग का एक नया रास्ता बनाने के लिए हाथ मिलाया है, जो एक नए मॉडल की स्थापना कर रहा है. चीन रूस के साथ विकास रणनीतियों की डॉकिंग को मजबूत करने, दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए अंतर्जात प्रेरक शक्ति का दोहन करने और दोनों देशों और उनके लोगों को लगातार लाभ पहुंचाने का इच्छुक है.
वहीं, मेदवेदेव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन द्वारा व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षरित एक पत्र राष्ट्रपति शी चिनफिंग को सौंपा. उन्होंने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ और रूस और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर फिर से चीन की यात्रा करने पर प्रसन्नता व्यक्त की. रूस और चीन के बीच मौजूदा उच्च स्तरीय सहयोग राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के संयुक्त नेतृत्व और प्रचार का परिणाम है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/