शी चिनफिंग ने कई अफ्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की

बीजिंग, 3 सितंबर . चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन-2024 फोरम जल्द ही आयोजित किया जाएगा. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन आए नौ अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत और बैठकें की. दोनों पक्षों ने सहयोग के लिए जोरदार आह्वान किया है, जिससे चीन-अफ्रीका संबंधों में एक नया स्तर देखने को मिला है.

राष्ट्रपति शी चिनफिंग अफ्रीका से जुड़े कामों पर बड़ा महत्व देते हैं और चीन-अफ्रीका सहयोग मंच को भी व्यापक महत्व देते हैं. उन्होंने पेइचिंग में स्थित जन वृहत भवन में नौ अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों के साथ गहन बातचीत और बैठकें की. दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा चीन की राजकीय यात्रा करने वाले पहले अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिनका राष्ट्रपति शी ने शिखर सम्मेलन से पहले स्वागत किया.

राष्ट्रपति शी ने जिन अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात की, उनमें टोगो के राष्ट्रपति फ़ौरे एस्सोज़िमना ग्नसिंगबे और जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुएलेह ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की स्थापना के बाद से आयोजित सभी शिखर सम्मेलनों में भाग लिया है. वे मंच की वृद्धि और विकास के गवाह और प्रवर्तक हैं.

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति फ़ेलिक्स-एंटोनी त्सेसीकेदी और इरिट्रिया के राष्ट्रपति इसाईस अफवर्की ने लगातार दो वर्षों तक चीन का दौरा किया है. दोनों नेता पिछले साल मई में क्रमशः राजकीय दौरे पर चीन आये थे. कोमोरोस पश्चिमी हिंद महासागर में एक ऐसा द्वीप देश है, जो चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला देश है.

गिनी उप-सहारा अफ्रीका में चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना करने वाला पहला देश है. अगले महीने दोनों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ होगी. यह यात्रा गिनी के राष्ट्रपति ममदी डौम्बौया की पहली चीन यात्रा है. माली के राष्ट्रपति असिमी गोअता और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन भी पहली बार चीन का दौरा कर रहे हैं.

चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच संबंधों को नए युग में सर्वांगीण रणनीतिक सहकारी साझेदारी में उन्नत किया गया. माली, कोमोरोस और सेशेल्स के साथ चीन के संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में उन्नत किया गया है. टोगो और जिबूती के साथ चीन के संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उन्नत किया गया है.

गौरतलब है कि इरिट्रिया और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के साथ चीन के संबंधों को भी क्रमशः 2022 और 2023 में रणनीतिक साझेदारी और व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी में बढ़ाया गया है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/