बीजिंग, 4 जुलाई . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में सीपीसी केंद्रीय कमेटी के संगठन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के जरिये मशहूर वरिष्ठ अभिनेता यो पनछांग का अभिवादन किया.
शी जिनपिंग ने कहा कि यह जानकर मैं बहुत खुश हूं कि आप 92 वर्ष की आयु में सीपीसी में शामिल हुए हैं. पार्टी के प्रति आप के गहरे लगाव से मैं बहुत प्रभावित हूं. उम्मीद है कि आप पार्टी के सदस्य के मॉडल भूमिका निभाकर अधिकतर साहित्य व कलाकर्मियों को प्रेरित कर समाजवादी संस्कृति के विकास व समृद्धि और सांस्कृतिक शक्तिशाली देश के निर्माण में योगदान देंगे. आपको स्वस्थ व सुखमय होने की शुभकामनाएं.
यो पनछांग का जन्म वर्ष 1933 में हुआ और लंबे समय से अभिनय जगत में कार्यरत हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय कलात्मक पात्र रचे हैं. वर्ष 2024 में उन्होंने सीपीसी में शामिल करने का आवेदन पत्र सौंपा. इस मई में वह परिवीक्षाधीन पार्टी के सदस्य बन गए और 1 जुलाई यानी पार्टी स्थापना दिवस से पहले उन्होंने पार्टी में शामिल होने के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/