शी चिनफिंग ने वरिष्ठ स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन दिया

बीजिंग, 10 अक्टूबर . चीन के परंपरागत दोहरे नौवें महोत्सव यानी वरिष्ठ नागरिक दिवस के आगमन पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वरिष्ठ स्वयंसेवकों को जवाबी पत्र भेजा और देश के सभी बुजुर्गों को स्नेहपूर्ण अभिवादन दिया.

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि कई सालों से वरिष्ठ स्वयंसेवक सक्रिय रूप से स्वयंसेवी सेवा में भाग लेते हैं. आप लोगों ने अपनी श्रेष्ठता से आम लोगों की सहायता की और पूरे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया. यह नये युग में चीनी बुजुर्गों की आध्यात्मिक दृष्टिकोण को दर्शाता है.

शी चिनफिंग ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक पार्टी और देश की मूल्यवान संपत्ति हैं. आशा है कि व्यापक बुजुर्ग लोग स्वस्थ मानसिकता और उत्साहित भावना कायम रखते हुए चीनी शैली के आधुनिकीकरण बढ़ाने में अपना योगदान देंगे. विभिन्न स्तरीय पार्टी कमेटियों और सरकारों को बुढ़ापा कार्य पर बड़ा ध्यान देना चाहिए और नीतिगत उपाय में सुधार करने से बुजुर्गों की परेशानियां दूर करनी होगी, ताकि बुजुर्गों के अधिकार की गारंटी हो सके.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/