बीजिंग, 21 मार्च . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, राष्ट्रपति और सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने हूनान प्रांत के छांगशा शहर में नई युग में मध्य क्षेत्र का पुनरुत्थान बढ़ाने के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया और भाषण दिया.
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि मध्य क्षेत्र चीन का अहम अनाज उत्पादन आधार, ऊर्जा के कच्चे माल का आधार, आधुनिक उपकरण विनिर्माण व उच्च तकनीक औद्योगिक आधार और एकीकृत परिवहन हब है. पूरे देश में इसका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण के निर्माण में मध्य क्षेत्र के पुनरुत्थान का नया अध्याय जोड़ना होगा.
शी चिनफिंग ने कहा कि पिछली संगोष्ठी के आयोजन के बाद पांच सालों में मध्य क्षेत्र का आर्थिक विकास सतत बना रहा, नवाचार विकास की गति लगातार बढ़ी, औद्योगिक आधार में बड़ा सुधार आया, सुधार व खुलेपन में नई प्रगति हुई, सामाजिक कार्य का व्यापक विकास हुआ, लोगों का जीवन स्तर उन्नत हुआ और हरित व निम्न-कार्बन परिवर्तन में तेजी आई. मध्य क्षेत्र का विकास ऊंची शुरुआत पर खड़ा है. इसके बावजूद, मध्य क्षेत्र के पुनरुत्थान के सामने कई समस्याएं और चुनौतियां भी मौजूद हैं. इसका अध्ययन करने के बाद समाधान करना होगा.
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि पहला, तकनीकी नवाचार के सहारे औद्योगिक नवाचार करने के साथ नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास किया जाना चाहिए. दूसरा, विकास के नए ढांचे में शामिल करने के लिए अन्य प्रमुख विकास रणनीतियों के साथ संबंध मजबूत किया जाना चाहिए. तीसरा, गहरा सुधार और उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाते हुए और बड़ी प्रतिस्पर्द्धा शक्ति वाला अंतर्देशीय खुलेपन क्षेत्र का निर्माण किया जाना चाहिए. चौथा, सुंदर मध्य क्षेत्र का तेज निर्माण करने के लिए पारिस्थितिक पर्यावरण संरक्षण और हरित व निम्न-कार्बन विकास को साथ में बढ़ाया जाना चाहिए. पांचवां, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के मिश्रित विकास पर कायम रहते हुए चौतरफा तौर पर ग्रामीण पुनरुत्थान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए और छठा, उच्च गुणवत्ता वाले विकास और उच्च स्तरीय सुरक्षा के बीच संबंधों पर ध्यान देते हुए खाद्य, ऊर्जा और संसाधन की सुरक्षा की गारंटी क्षमता उन्नत की जानी चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/