शी जिनपिंग ने शाहबाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

बीजिंग, 03 मार्च . चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 3 मार्च को शाहबाज़ शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजा.

शी जिनपिंग ने कहा कि विश्वास है कि प्रधानमंत्री शाहबाज़ और पाकिस्तान की नई सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान में जीवन के सभी क्षेत्रों के एकजुट प्रयासों से देश निश्चित रूप से राष्ट्रीय विकास और प्रगति के लिए नई और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम होगा.

शी जिनपिंग ने बल देकर कहा कि चीन और पाकिस्तान को अपनी पारंपरिक मित्रता जारी रखनी चाहिए, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करना चाहिए और संयुक्त रूप से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का उन्नत संस्करण बनाना चाहिए. साथ ही दोनों को हर परिस्थिति में चीन-पाकिस्तान रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों को गहरा करना जारी रखना चाहिए, नए युग में ज्यादा घनिष्ठ चीन-पाकिस्तान साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहिए और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाना चाहिए.

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ को बधाई संदेश भेजा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/