शी चिनफिंग ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

बीजिंग, 7 नवंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई संदेश भेजा. शी ने संदेश में कहा कि इतिहास ने हमें सिखाया है कि लाभ सहयोग से आता है और हार मुकाबले से आता है. एक स्थिर, स्वस्थ व सतत विकास वाले चीन-अमेरिका संबंध दोनों देशों के समान हितों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा के अनुरूप है.

आशा है कि दोनों पक्ष पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझी जीत के सिद्धांतों के अनुसार संवाद मजबूत कर मतभेदों का समुचित निपटारा करेगा, पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का विस्तार करेगा और नए युग में चीन-अमेरिका सहअस्तित्व का सही रास्ता निकाला जाएगा ताकि दोनों देशों और विश्व को कल्याण मिले.

चीनी उपराष्ट्रपति हानचंग ने भी जेडी. वेंस को अमेरिकी उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/