शी चिनफिंग ने नए संशोधित संयुक्त विनियम जारी करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए

बीजिंग, 22 फरवरी . हाल ही में चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने नव संशोधित “चीनी जन मुक्ति सेना के आंतरिक मामलों पर विनियम”, “चीनी जन मुक्ति सेना के अनुशासन पर विनियम” और “चीनी जन मुक्ति सेना के गठन पर विनियम” जारी करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए. उक्त तीन विनियमों को सामूहिक रूप से संयुक्त विनियम कहा जाता है तथा ये 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे.

नव संशोधित संयुक्त विनियम, नए युग के लिए चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर शी चिनफिंग के विचार द्वारा निर्देशित हैं और नए युग के लिए सैन्य सुदृढ़ीकरण और सैन्य रणनीतिक दिशानिर्देशों पर शी चिनफिंग के विचार को पूरी तरह से लागू करते हैं.

इन विनियमों का उद्देश्य नए युग में जन सेना को मजबूत करने तथा जन सेना को विश्व स्तरीय सेना बनाने के सीपीसी के लक्ष्य को प्राप्त करना है. ये विनियम सेना के आंतरिक मामलों, अनुशासन रखरखाव और जीवन प्रणालियों में नवाचार और सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हैं. जो नए युग में सेना के नियमितीकरण के लिए बुनियादी कानून और नियम हैं और आचार संहिता हैं, जिसका सभी सैनिकों को पालन करना चाहिए.

नव संशोधित संयुक्त विनियमों का प्रख्यापन और कार्यान्वयन निश्चित रूप से सेना में कानून के शासन के स्तर को और बढ़ाएगा तथा चीनी सेना के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/