बीजिंग, 20 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शांगहाई सहयोग संगठन गरीबी उन्मूलन और सतत विकास मंच को बधाई पत्र भेजा.
शी चिनफिंग ने बधाई पत्र में कहा कि गरीबी उन्मूलन एक वैश्विक चुनौती है और दुनिया के विभिन्न देशों का एक साझा लक्ष्य भी है. चीन ने कठिन प्रयासों से गरीबी के खिलाफ लड़ाई में सफलतापूर्वक जीत हासिल की है और सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडा के गरीबी उन्मूलन लक्ष्यों को निर्धारित समय से 10 साल पहले हासिल कर लिया है. इसने चीनी विशेषता वाले गरीबी उन्मूलन के मार्ग पर कदम बढ़ाया है और मानव गरीबी उन्मूलन के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है.
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन का मुद्दा अंततः विकास का मुद्दा है. हाल के वर्षों में, शांगहाई सहयोग संगठन ने गरीबी उन्मूलन और सतत विकास पर सक्रिय रूप से सहयोग किया है और उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं.
शांगहाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष देश के रूप में चीन विभिन्न पक्षों के साथ नीतिगत संचार को मजबूत करना, गरीबी उन्मूलन के अनुभवों को साझा करना, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना, अधिक देशों को उनकी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल गरीबी उन्मूलन और सतत विकास के रास्ते तलाशने में मदद करना चाहता है, ताकि गरीबी से मुक्त सुंदर विश्व और आम समृद्धि का निर्माण किया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/