बीजिंग, 13 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एंथनी अल्बानीज़ को फोन कर ऑस्ट्रेलिया सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में उनके पुनः निर्वाचन पर बधाई दी.
शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में, मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है, गहन रूप से बातचीत की है और चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के विकास से संबंधित रणनीतिक, समग्र और दिशात्मक मुद्दों पर महत्वपूर्ण आम सहमति बनाई है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों के सुधार और विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया है.
चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को और मजबूत करना दोनों देशों के आम विकास को प्राप्त करने और विश्व शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं प्रधानमंत्री अल्बानीज़ के साथ मिलकर चीन-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने, स्थिर और दीर्घकालिक विकास करने और दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए काम करने को तैयार हूं.
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भी अल्बानीज़ को बधाई संदेश भेजा, जिसमें चीन ने नई ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ मिलकर अधिक परिपक्व, स्थिर और अधिक फलदायी चीन-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के निर्माण को बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/