बीजिंग, 17 जुलाई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्व नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के निधन पर नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनूबू को शोक संदेश भेजा.
शी ने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से शोक व्यक्त किया और बुहारी के परिजनों, नाइजीरियाई सरकार तथा जनता को संवेदना दी.
शी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बुहारी नाइजीरिया के महत्वपूर्ण नेता थे. उन्होंने नाइजीरिया की राष्ट्रीय स्थिति से मेल खाने वाले रास्ते की खोज में कोशिशें की और देश की एकता व प्रगति के लिए असाधारण योगदान दिया और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा कमाई. उन्होंने सक्रियता से चीन-नाइजीरिया मित्रता और चीन-अफ्रीका सहयोग बढ़ाया. उनकी मौत नाइजीरियाई जनता के लिए बड़ा नुकसान है और चीनी जनता ने एक अच्छा दोस्त खो दिया है. चीन दोनों देशों के संबंधों को बड़ा महत्व देता है और नाइजीरिया के साथ दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी निरंतर आगे बढ़ाने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/