बीजिंग, 20 मार्च . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के ली च्यांग शहर जाकर आधुनिक फूल उद्योग पार्क और ली च्यांग के पुराने शहर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थान विशेष कृषि के विकास, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व प्रयोग और चीनी राष्ट्र के समान समुदाय की चेतना की मजबूती की स्थिति जानी.
ली च्यांग आधुनिक फूल उद्योग पार्क में फूल उगाने, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स, पर्यटन और बिक्री आदि व्यवसाय हैं. उसके उत्पाद न सिर्फ चीन के पेइचिंग, शांगहाई व क्वांग चो जैसे बड़े शहरों में बेचे जाते हैं, बल्कि जापान, वियतनाम व रूस आदि देशों में भी बिकते हैं. इससे आसपास के गांवों के 300 से अधिक किसानों को रोजगार मिला.
शी चिनफिंग ने वहां कार्यरत किसानों को बताया कि आप का कार्य समृद्ध है और आधुनिक कृषि के विकास की दिशा से मेल खाता है. शुभकामनाएं है कि आप लोगों का जीवन फूल जैसे सुंदर होगा.
ली च्यांग के पुराने शहर का इतिहास 800 वर्षों से अधिक पुराना है. वर्ष 1997 में ली च्यांग का पुराना शहर विश्व सांस्कृतिक विरासतों की सूची में शामिल कराया गया.
निरीक्षण में शी चिनफिंग ने रुक-रुककर स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के साथ स्नेहपूर्वक बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति, प्राकृतिक दृश्य और रीति-रिवाज बहुत आकर्षक हैं. संस्कृति और पर्यटन के मिश्रण से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिला. संस्कृति और पर्यटन उद्योग को सतत और स्वस्थ विकास के रास्ते पर चलना चाहिए. शुभकामना है कि आप लोग सुखमय, स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण जीवन बिताएंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/