बीजिंग, 1 मार्च . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने अधिक ऊंचे स्तर वाले सुरक्षित चीन निर्माण के बारे में 19वां सामूहिक अध्ययन सत्र आयोजित किया.
सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस अध्ययन सत्र की अध्यक्षता में बल दिया कि अधिक ऊंचे स्तर वाले सुरक्षित चीन निर्माण कार्य की समृद्धि, जनता के अच्छे जीवन और राष्ट्र की चिरस्थायी शांति से जुड़ा है. हमें आम राष्ट्रीय सुरक्षा अवधारणा का पालन कर देश को अधिक सुरक्षित, समाज को अधिक व्यवस्थित, शासन को अधिक प्रभावी और जनता को अधिक संतुष्ट बनाने में निरंतर शक्ति लगानी चाहिए ताकि सुरक्षित चीन निर्माण को अधिक ऊंचे स्तर पर बढ़ाया जाए.
राजनीति विज्ञान और कानून के दक्षिण पश्चिम विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष और प्रोफेसर ली येन ने इस मुद्दे पर व्याख्यान और सुझाव भी दिया. पोलित ब्यूरो के सदस्यों ने व्याख्यान सुना और इस पर विचार-विमर्श किया.
शी चिनफिंग ने इस सत्र में बल दिया कि आम राष्ट्रीय सुरक्षा अवधारणा अधिक ऊंचे स्तर वाले सुरक्षित चीन निर्माण का महत्वपूर्ण सिद्धांत है, जिसे डटकर लागू करना है. विकास और सुरक्षा पूर्ण सिद्धांत हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षित चीन निर्माण जनता के लिए है और जनता पर भी निर्भर है. विभिन्न किस्मों के खतरों की रोकथाम और उनका निपटारा करना सुरक्षित चीन निर्माण का एक अहम कार्य है. उन्होंने बल दिया कि पार्टी का नेतृत्व सुरक्षित चीन निर्माण की बुनियादी गारंटी है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/