बीजिंग, 14 अप्रैल . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विशेष विमान से वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे. शी चिनफिंग ने नोई बाई हवाई अड्डे पर एक लिखित भाषण दिया.
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लैम और वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग के निमंत्रण पर, मुझे वियतनाम की अपनी चौथी राजकीय यात्रा प्रारंभ करते हुए प्रसन्नता हो रही है. हनोई पहुंचने पर, मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, चीनी सरकार और चीनी जनता की ओर से वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी, वियतनामी सरकार और वियतनामी जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ, वियतनाम की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ तथा दक्षिण की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ है. वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी वियतनामी लोगों का नेतृत्व करते हुए पार्टी निर्माण तथा देश निर्माण के “दो शताब्दी लक्ष्यों” की ओर आगे बढ़ रही है. लोगों के जीवन स्तर में सुधार जारी रहा है, उनका अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रभाव बढ़ता रहा है और समाजवादी औद्योगिकीकरण और आधुनिकीकरण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं. चीन इस बात से बहुत खुश है. मेरा विश्वास है कि महासचिव टो लैम के नेतृत्व वाली वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सशक्त नेतृत्व में वियतनाम निश्चित रूप से अपने राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल समाजवादी मार्ग का अनुसरण करेगा तथा पार्टी और देश के हित में लगातार नई परिस्थितियां निर्मित करेगा.
उन्होंने आगे कहा कि चीन और वियतनाम समाजवादी पड़ोसी हैं, जो पहाड़ों और नदियों से जुड़े हुए हैं तथा सामरिक महत्व के साझा भविष्य वाले समुदाय हैं. राष्ट्रीय स्वतंत्रता और मुक्ति के लिए प्रयास के गौरवशाली वर्षों के दौरान, दोनों पक्षों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी और एक-दूसरे का समर्थन किया, जिससे “गहरी वियतनाम-चीन मित्रता, साथियों और भाइयों” की गहरी दोस्ती कायम हुई. अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल समाजवादी मार्ग की खोज में, दोनों पक्ष एक-दूसरे से सीखते हैं, साथ मिलकर काम करते हैं तथा विश्व को समाजवादी व्यवस्था की उज्ज्वल संभावनाओं से परिचित कराते हैं. 2023 में मेरी वियतनाम की राजकीय यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने साझा भाग्य वाले रणनीतिक चीन-वियतनाम समुदाय के निर्माण की घोषणा की, जिससे दोनों पक्षों और दोनों देशों के बीच संबंध एक नए चरण में पहुंच गए.
इस वर्ष चीन और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 75वीं वर्षगांठ और “चीन-वियतनाम मानविकी व सांस्कृतिक आदान-प्रदान वर्ष” है और चीन-वियतनाम साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण से विकास के नए अवसर सामने आएंगे. नए प्रारंभिक बिंदु पर खड़े होकर, चीन वियतनाम के साथ मित्रता के मूल इरादे को न भूलने, समान मिशन को ध्यान में रखने, समय के अवसरों को जब्त करने और उच्च-स्तरीय, व्यापक और गहन सहयोग करने को तैयार है, ताकि दोनों देशों की जनता और क्षेत्र व विश्व को अधिक लाभ मिल सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/