बेंगलुरु, 1 मार्च . शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन के बीच नाबाद 146 रनों की साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को नौ विकेट से हरा दिया. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मैच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में 27 गेंद शेष रहते 15.3 ओवर में एक विकेट पर 151 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
इस जीत के साथ, दो बार फाइनलिस्ट रही दिल्ली कैपिटल्स इस संस्करण में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. मेग लैनिंग की अगुआई वाली यह टीम पहले दो वर्षों में फाइनल में पहुंच चुकी है और इस आसान जीत के साथ उसने तीसरे साल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है.
21 वर्षीय भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने 43 गेंदों पर 80 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और चार छक्के भी लगाए. ऑस्ट्रेलियाई स्टार जोनासेन, जिन्हें गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में पहली बार नंबर 3 पर प्रमोट किया गया था. उन्होंने 38 गेंदों पर 61 रन बनाकर अपना दूसरा लगातार अर्धशतक बनाया.
मुंबई के खिलाफ शुक्रवार को मैच खेलने के बाद शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने के दौरान दिल्ली कैपिटल्स पर किसी तरह की कोई थकान नहीं दिखाई दे रही थी. दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 147 पर रोक दिया.
148 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका कप्तान मेग लैनिंग के रूप में लगा. हालांकि, इसके बाद शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन के बीच नाबाद 146 रनों की साझेदारी ने आरसीबी को मैच में वापस नहीं आने दिया.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को सपोर्ट करने आए दर्शक भी शैफाली और जोनासेन की पारी को देखकर मंत्रमुग्ध हुए.
दोनों ने स्टेडियम के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले. जोनासेन ने 38 गेंदों पर शानदार 61 रन बनाए. वहीं, शेफाली ने 43 गेंदों पर 80 रन की धमाकेदार पारी खेली.
पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. स्मृति मंधाना महज 8 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी ने बनाए. 47 गेंदों पर 60 रन बनाकर वह अंत तक नाबार रहीं. लेकिन, उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से साथ नहीं मिला. जिसकी वजह से आरसीबी दिल्ली का बड़ा टारगेट नहीं दे पाई और दिल्ली ने आसानी से रन चेज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
संक्षिप्त स्कोर:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 147/5 (एलिस पेरी 60 नाबाद, राघवी बिष्ट 33; चरानी 2-28, शिखा पांडे 2-24) 15.3 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स 151/1 (शेफाली वर्मा 80 नाबाद, जेस जोनासन 61 नाबाद, रेणुका सिंह 1-28)
–
डीकेएम/