मुंबई, 16 मार्च . मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस वूमेन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स वूमेन को 8 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता, जबकि नेट साइवर-ब्रंट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए दी. मुंबई इंडियंस टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब यास्तिका भाटिया (8) और हेली मैथ्यूज (3) जल्दी आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट (30 रन, 28 गेंद, 4 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला. हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी 150 की स्ट्राइक रेट ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
अंत में अमनजोत कौर (14*) और संस्कृति गुप्ता (8*) ने नाबाद रहकर स्कोर को 149/7 तक पहुंचाया. दिल्ली की ओर से मरिजाने काप और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी लड़खड़ा गई. शेफाली वर्मा (4) और कप्तान मेग लैनिंग (13) जल्दी पवेलियन लौट गईं. जेमिमा रोड्रिग्स (30 रन, 21 गेंद, 4 चौके) और मरिजाने काप (40 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने पारी को संभालने की कोशिश की. अंतिम ओवरों में निकी प्रसाद (25*) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 141/9 पर सिमट गई. मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने 3 विकेट झटके, जबकि एमिलिया केर और हेली मैथ्यूज ने 2-2 विकेट लिए.
हरमनप्रीत कौर की 66 रन की पारी ने मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली नेट साइवर-ब्रंट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला.
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का फाइनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. पुरुष और महिला टीमों को मिलाकर मुंबई ने 12 में से 11 फाइनल जीते हैं. डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस महिला ने दोनों फाइनल (2 में से 2) जीते हैं. एमआई अमीरात की टीम ने आईएलटी 2024 के फाइनल में जीत दर्ज की है. ऐसे ही एमआई केपटाउन ने भी एसए20 में अपने एकमात्र फाइनल में जीत दर्ज की है. यह इस फ्रेंचाइजी द्वारा फाइनल में पहुंचने के बाद उनके प्रभुत्व को दर्शाता है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी मुंबई का दबदबा है, जहां उन्होंने 8 में से 7 मैच जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का ऐसा ही दबदबा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है जहां उन्होंने 8 में से 6 मैच जीते हैं. एमआई की टीम ने इसी मैदान पर 7 में से 5 मैच जीते हैं.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस वूमेन ने डब्ल्यूपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया और अपनी बादशाहत को एक बार फिर साबित किया. दिल्ली की टीम ने टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली. इसके साथ ही डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण की यादें ताजा हो गईं जहां यही दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं और यही नतीजा रहा था. यह डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस वूमेन टीम का दूसरा खिताब है.
–
एएस/