डब्ल्यूपीएल 2025 : गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को छह विकेट से हराया

बेंगलुरु, 27 फरवरी . गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर की 31 गेंदों पर 58 रनों की पारी के दम पर गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को यहां एम. चिन्नास्‍वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 21 गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया.

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स ने अपने कप्तान के शानदार अर्धशतक और फोबे लिचफील्ड के नाबाद 30 रनों की बदौलत 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाकर सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की. गत विजेता आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर-प्ले में खराब प्रदर्शन किया. कम स्कोर का टोटल बचाने उतरी आरसीबी ने फील्ड में भी लापरवाही बरती, लिचफील्ड के कैच छोड़े जो उन्हें आगे महंगे पड़े.

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स को बेथ मूनी (17) और दयालन हेमलता (11) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े. लेकिन पावर-प्ले के दौरान गुजरात ने आठ गेंदों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया.

सातवें ओवर में गुजरात जायंट्स का स्कोर 32/2 था. स्टेडियम में बैठे 28,000 आरसीबी प्रशंसकों का शोर अप्रत्याशित जीत की उम्मीद में गूंज रहा था.

लेकिन गार्डनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में डब्ल्यूपीएल 2025 का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया. उन्होंने हरलीन देओल, लिचफील्ड के साथ अच्छी साझेदारी की. इसकी बदौलत टीम जीत की ओर अग्रसर हुई.

गार्डनर ने पारी की शुरुआत में पहली गेंद पर ही शानदार कवर ड्राइव लगाकर चौका बटोरा. उन्होंने अपनी शानदारी पारी से गुजरात के पक्ष में चीजें बदल दीं.

गार्डनर ने वेयरहैम की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

गुजरात ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया. गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि तनुजा कंवर ने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जिससे गुजरात जायंट्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए आरसीबी को 125 रन पर रोक दिया. दो हार के बाद जीत की तलाश कर रही आरसीबी की शुरुआत खराब रही और पावर-प्ले में उनका स्कोर 26 रन पर तीन विकेट था.

संक्षिप्त स्कोर:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 125/7 (कनिका आहूजा 33, राघवी बिष्ट 22; डिएंड्रा डॉटिन 2-31, तनुजा कंवर 2-16, काशवी गौतम 1-17) गुजरात जायंट्स से 16.3 ओवर में 126/4 (एशले गार्डनर 58, फोबे लिचफील्ड 30 नाबाद; रेणुका सिंह 2-24)

डीकेएम/