डब्ल्यूपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराया

बेंगलुरु, 28 फरवरी . दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में अपना दबदबा कायम रखते हुए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हरा दिया. अनुशासित गेंदबाजी के बाद मेग लैनिंग (49 गेंदों पर 60 रन) के शानदार अर्धशतक के दम पर डीसी ने 35 गेंदें शेष रहते 124 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही और कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पावर-प्ले में मुंबई के गेंदबाजों पर टूट पड़े.

मुंबई के गेंदबाजों को पहला विकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा. दिल्ली की टीम का स्कोर 85 रन था. शेफाली वर्मा 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुईं. पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 153.57 रहा.

इससे पहले, टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने लय हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा. यस्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज की स्थिर शुरुआत के बावजूद मुंबई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हुई.

दिल्ली के लिए जेस जोनासेन (3-25) और मिन्नू मणि (3-17) ने शानदार स्पेल किया. दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई अपनी पूरी पारी में बैकफुट पर रही.

मुंबई की धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत रही. यस्तिका भाटिया ने पहले ही ओवर में कुछ अच्छे शॉट्स खेले. हालांकि, छठे ओवर में शिखा पांडे ने भाटिया को आउट कर दिया. उन्होंने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए.

मुंबई का स्कोर पावर-प्ले के बाद 35/1 था. पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर के कंधों पर थी. लेकिन, वह 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुईं. पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का भी लगाया.

मैच के 15वें ओवर तक मुंबई का स्कोर 93/4 था. दबाव में उनका मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. नेट साइवर-ब्रंट 22 गेंदों पर 18 रन बनाकर जोनासेन की शिकार बनीं. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, जिससे मुंबई की मुश्किल लगातार बढ़ती चली गई. निर्धारित 20 ओवर में वह 123/9 ही बना सकी.

संक्षिप्त स्कोर:

मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 123/9 (हरमनप्रीत कौर 22, हेले मैथ्यूज 22; मिन्नू मणि 3-17, जेस जोनासेन 3-25)

दिल्ली कैपिटल्स 14.3 ओवर में 124/1 (मेग लैनिंग 60 नाबाद, शेफाली वर्मा 43; अमनजोत कौर 1-12)

डीकेएम/एकेजे