‘शक्ति’ की पूजा व्यर्थ है, जब आपकी पत्नी, बेटी, बहू और बहन की आंखों में आंसू हों : शांभवी चौधरी

समस्तीपुर, 8 मार्च . लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने शनिवार को कहा कि सिर्फ एक दिन महिला अधिकार और सम्मान की बात करने से स्थिति नहीं बदलेगी, इसके लिए रोज काम करना होगा.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को समस्तीपुर के महिला कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित शांभवी चौधरी ने कॉलेज की छात्राओं से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘शक्ति’ की पूजा व्यर्थ है, जब आपकी बेटी, पत्नी, बहू और बहन की आंखों में आंसू हों.

उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकार और सम्मान को लेकर खूब बात की जा रही है, लेकिन यह सिर्फ एक दिन करने से नहीं होगा. महिलाओं के अधिकार और सम्मान के लिए लोगों को रोज बात करनी होगी. उनके अधिकार और सम्मान के लिए रोज खड़ा रहना पड़ेगा.

सांसद ने सांसद निधि से महाविद्यालय की लाइब्रेरी को डिजिटल कराने की घोषणा की. उन्होंने कॉलेज की उन छात्राओं को, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और आगे पढ़ना चाहती हैं, स्कॉलरशिप के जरिए आर्थिक सहायता देने की भी बात की.

शांभवी चौधरी ने कहा कि राज्य और देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. आजादी की लड़ाई से लेकर राष्ट्र के निर्माण तक महिलाओं ने हर दौर में इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि हम लोग शक्ति की पूजा करते हैं और उनसे कामना है कि हम सभी नारी शक्तियों का सम्मान कर सकें और उनके अधिकारों के लिए लड़ सकें. यहां की बच्चियों में उत्साह है और उनमें उमंग है, जो देखकर काफी अच्छा लगा.

उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में बच्चियां अच्छा करेंगी. कॉलेज में कुछ आधारभूत संरचनाओं की मांग है. आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि आगे इनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा.

एमएनपी/एकेजे