जोधपुर, 3 जनवरी . केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाली के 300 करोड़ वाले प्रोजेक्ट और पर्यटन क्षेत्र में हो रही विकास गाथा का जिक्र किया. दावा किया कि पर्यटकों की बढ़ती तादाद के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाया जा रहा है.
इस अवसर पर शेखावत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ते दबाव को कम करने के लिए नए पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि पर्यटन के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक दबाव न पड़े.
शेखावत ने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में हो रही वृद्धि के कारण दुनियाभर में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार अब नए पर्यटक स्थलों के विकास पर जोर दे रही है ताकि मौजूदा पर्यटन केंद्रों पर दबाव कम किया जा सके. इस संदर्भ में उन्होंने पाली में 300 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी देने की जानकारी दी.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि बढ़ते पर्यटकों के दबाव के कारण उत्पन्न होने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सभी को संकल्प लेना है कि भारत को मजबूत राष्ट्र बनाएं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने जो तेज़ी से अपनी बुनियादी ढांचा का विकास किया है, वह सराहनीय है. इसी प्रकार, भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था में भी जिस तेज़ी से प्रगति की है, वह पूरी दुनिया के लिए एक चमत्कार की तरह देखा जा रहा है. इसका परिणाम यह है कि अब पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं, और लोग भारत को जानने, समझने के लिए उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा कि यह वैश्विक रुचि आने वाले समय में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के रूप में देखने को मिलेगी. भारत में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और सरकार के लगातार प्रयासों के कारण बहुत से लोग अब गरीबी से बाहर निकलकर मध्यम वर्ग में शामिल हो रहे हैं. इन लोगों के लिए अब अपने देश के भीतर घूमना और विभिन्न धार्मिक तथा पर्यटन स्थलों को देखना एक नई रुचि का विषय बन चुका है.
–
एसएचके/केआर