बिहार में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

हाजीपुर, 13 नवंबर . बिहार का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार से शुरू हो गया. एक महीने तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, राजस्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल, सूचना प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मेला करीब 2000 साल पहले से लगता आ रहा है, यह स्थान बहुत ऐतिहासिक है. यहां महान सम्राट चंद्रगुप्त, अकबर से लेकर बाबू कुंवर सिंह भी पधारे हैं. यह ऐतिहासिक स्थान है, जो भगवान हरि और हर का क्षेत्र है. इसी कारण इसका नाम हरिहर क्षेत्र है.

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार बाबा हरिहर क्षेत्र के नाम पर कॉरिडोर का निर्माण करेगी. यहां 10 हजार एकड़ में भव्य शहर बसाने की सरकार की योजना है. इस क्षेत्र में सरकार द्वारा कुल 20 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं प्रगति पर है. जेपी सेतु के समानांतर और शेरपुर दिघवारा पुल निर्माण का काम चल रहा है.

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहां विरासत का सम्मान और विकास भी दोनों कार्य हो रहा है. हमारी सांस्कृतिक विरासत के पुनर्जागरण का यह वर्ष है. सीतामढ़ी में मां जानकी की जन्मभूमि का विकास सरकार की प्राथमिकता में है. यह हरिहरनाथ मंदिर ऐतिहासिक है. यहां तीन दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव की शुरुआत करने का निर्णय हमने लिया है ताकि यहां की विरासत और भी समृद्ध हो.

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार की छवि को समृद्ध करने के लिए उनके पास उद्योग और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सरकार ने दी है. सरकार यह काम सतत कर रही है. सोनपुर मेला काफी पुराना है. इसका समृद्ध इतिहास रहा है. इसे बेहतर बनाने के लिए यहां पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन ने मेला के बेहतर आयोजन की मुकम्मल व्यवस्था की है.

राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने सारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम को व्यवस्था और भी बेहतर करने के निर्देश दिए.

समारोह की अध्यक्षता करते हुए विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग सोनपुर मेले को और भी समृद्ध कर रहे हैं ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आएं. हम अच्छी मेहमाननवाजी करें ताकि लोग यहां बार-बार आएं.

उद्घाटन के मौके पर बॉलीवुड सिंगर एश्वर्य निगम और दिपाली सहाय की टीम ने प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा.

एमएनपी/एबीएम